अपराध और कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस काम करती ही है 


मुजफ्फरनगर। 
अपराध और कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस काम करती ही है 


लेकिन कुछ पुलिस वाले ऐसे भी होते हैं जो मानवता से परिपूर्ण होते है 


जिनमें निरीह जानवरों के प्रति भी दया भाव देखने को मिलता है


ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां पर नजीबाबाद  जीआरपी रेलवे थाना प्रभारी सिद्धार्थ सिंह तोमर रोड से गुजर रहे थे


उन्होंने देखा कि एक कुत्तिया और उसका पिल्ला सड़क के किनारे घूम रहे हैं 


घूमते तो अक्सर ही है और सभी के नजर भी पड़ती रहती है लेकिन कौन कितना दया भाव ऐसे जानवरों पर दिखाता है यह बहुत बड़ी बात है 


हम उनके जज्बे को सलाम करते हैं और दिल से सैल्यूट भी


क्योंकि उन्होंने थाना प्रभारी जीआरपी रेलवे सिद्धार्थ सिंह तोमर ने उन्हें एक साइड में कर के एक बर्तन में दूध मंगा कर अपने हाथ से पिल्ले व कुतिया को पिलाया व दोनो को पुचकारा 


जो पुलिस के अति भावपूर्ण पहलू को उजागर करता है।